कोडरमा: कोडरमा के डोमचांच स्थित श्मशान घाट के समीप बंद पड़े पत्थर खदान में डूबे युवक का शव अब तक नहीं निकाला जा सका है. शनिवार को घटना के चार दिन बीत चुके हैं. वहीं अब तक शव नहीं निकलने से अब धीरे-धीरे मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का हौसला भी टूटने लगा है. हालांकि शुक्रवार से लगातार देवघर से पहुंची एनडीआरएफ की टीम शव निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है और खदान में डूबे रवींद्र कुमार के शव को निकालने का प्रयास लगातार जारी है.
ये भी पढे़ं-कोडरमाः बंद पत्थर खादान में डूबने से युवक की मौत, शव को निकालने का हो रहा प्रयास
बुधवार को नहाने के क्रम में खदान में डूब गया था रवींद्रः घटना के संबंध में आपको बता दें कि बुधवार को रवींद्र कुमार उर्फ कारू नहाने के क्रम में शमशान घाट स्तिथ बंद पत्थर खदान में डूब गया था और तब से लगातार बंद पड़े पत्थर खदान से रवींद्र का शव निकालने में स्थानीय गोताखोर असफल रहे हैं.वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजना लगातार प्रशासन से शव बरामद कराने की गुहार लगा रहे हैं.
काफी विरोध के बाद बुलाया गया था एनडीआरएफ की टीम कोः एनडीआरएफ की टीम बुलाने के लिए आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर अपना विरोध जताया था. जिसके बाद शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी. 11 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम लगातार पानी भरे खदान में डूबे रवींद्र कुमार के शव की तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों ने शव ढूंढने के लिए दूसरे तकनीक अपनाने की जिला प्रशासन से अपील की है. वहीं घटना को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर आज शाम तक शव नहीं निकाला जा सका तो रविवार से शांतिपूर्ण अनशन किया जाएगा.
दोस्तों के साथ पार्टी करने खदान के पास गया था रवींद्रः गौरतलब है कि मृतक रवींद्र कुमार नगर पंचायत डोमचांच में बतौर ड्राइवर के पद पर कार्यरत था और वह अपने कुछ दोस्तों के साथ खदान के पास पार्टी मना रहा था. इसी दौरान रवींद्र अचानक से खदान में नहाने चला गया और हादसे का शिकार हो गया. इधर घटना के बाद कोडरमा विधायक नीरा यादव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा घटना स्थल पर लग गया है.