कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के बंद गुहदर पत्थर खादान (Koderma closed stone quarries) में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. हालांकि, युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका है. वहीं, नहाने गए युवक की पहचान रबिंद्र कुमार उर्फ कारू के रूप में की गई हैं, जो डोमचांच के कालीमंडा का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव निकालने में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः कोडरमाः तालाब में नहाने गयी दो बच्चियों की मौत, नहाने के दौरान पकड़ने लगी थी मछली
मिली जानकारी के अनुसार रबिंद्र अपने कुछ दोस्तों के साथ बंद पड़े पत्थर खादान में नहाने गया. नहाने के दौरान खादान के गहरे पानी मे चला गया, जहां से निकलना मुश्किल हो रहा था. इससे रबिंद्र चिल्लाया तो आसपास काम कर रही कुछ महिलायें युवक को डूबते देखी. इसकी सूचना महिलाओं ने ग्रामीणों को दी. ग्रामीण जब तक बंद खदान के पास पहुंचते, तब तक रबिंद्र डूब चुका था. घटना की सूचना मिलने के बाद डोमचांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. डोमचांच पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव को खोजने का प्रयास किया. लेकिन खादान की गहराई ज्यादा होने के कारण शव को निकाला नहीं जा सका है.
युवक के शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया हैं. बताया जा रहा है कि युवक नगर पंचायत डोमचांच में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. गौरतलब है कि कोडरमा के डोमचांच, नवलशाही, मरकच्चो और ढाब में बड़े पैमाने पर पत्थर खादान संचालित किए जाते हैं और खादान का लीज खत्म होने पर खादान लीजधारी द्वारा खादान को भरा नहीं जाता हैं, जिससे आए दिन किसी ना किसी खादान में किसी कारणवश लोगों के डूबने से मौत हो रही है.