कोडरमा: कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इन विस्फोटक को डोमचांच के शिव सागर से मनोज श्रीवास्तव से लिया गया था और इसे गिरिडीह के चुन्नू राय को देना था.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रहे नाबालिग, दूसरे राज्यों से रिकवर कर वापस लाती है पुलिस
कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को सूचना मिल रही थी कि डोमचांच से ढाब के रास्ते सीमावर्ती जिले गिरिडीह में अवैध विस्फोटक का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद एसपी ने इसकी सूचना ढाब थाना प्रभारी आनंद कुमार को दी और कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद ढाब थाना पुलिस ने आहराय के पास पान मसाले के थैले में बाइक से विस्फोटक ले जाते हुए एक युवक को धर दबोचा. पुलिस को युवक के पास से 400 पीस डेटोनेटर मिले हैं. गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज कुमार मेहता के रूप में की गई है जो डोमचांच के काली मंडा का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि इन विस्फोटक को डोमचांच के शिव सागर से मनोज श्रीवास्तव से लिया गया था और इसे गिरिडीह के चुन्नू राय को देना था.