ETV Bharat / state

कोडरमा में 400 पीस डेटोनेटर के साथ युवक गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी - ढाब

कोडरमा पुलिस ने अवैध विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक सूरज कुमार मेहता डोमचांच के काली मंडा का रहने वाला है.

Youth arrested with 400 pieces detonator in Koderma
कोडरमा में 400 पीस डेटोनेटर के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:52 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 4:19 AM IST

कोडरमा: कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इन विस्फोटक को डोमचांच के शिव सागर से मनोज श्रीवास्तव से लिया गया था और इसे गिरिडीह के चुन्नू राय को देना था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रहे नाबालिग, दूसरे राज्यों से रिकवर कर वापस लाती है पुलिस

Youth arrested with 400 pieces detonator in Koderma
कोडरमा में 400 पीस डेटोनेटर के साथ युवक गिरफ्तार

कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को सूचना मिल रही थी कि डोमचांच से ढाब के रास्ते सीमावर्ती जिले गिरिडीह में अवैध विस्फोटक का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद एसपी ने इसकी सूचना ढाब थाना प्रभारी आनंद कुमार को दी और कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद ढाब थाना पुलिस ने आहराय के पास पान मसाले के थैले में बाइक से विस्फोटक ले जाते हुए एक युवक को धर दबोचा. पुलिस को युवक के पास से 400 पीस डेटोनेटर मिले हैं. गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज कुमार मेहता के रूप में की गई है जो डोमचांच के काली मंडा का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि इन विस्फोटक को डोमचांच के शिव सागर से मनोज श्रीवास्तव से लिया गया था और इसे गिरिडीह के चुन्नू राय को देना था.

कोडरमा: कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इन विस्फोटक को डोमचांच के शिव सागर से मनोज श्रीवास्तव से लिया गया था और इसे गिरिडीह के चुन्नू राय को देना था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रहे नाबालिग, दूसरे राज्यों से रिकवर कर वापस लाती है पुलिस

Youth arrested with 400 pieces detonator in Koderma
कोडरमा में 400 पीस डेटोनेटर के साथ युवक गिरफ्तार

कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को सूचना मिल रही थी कि डोमचांच से ढाब के रास्ते सीमावर्ती जिले गिरिडीह में अवैध विस्फोटक का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद एसपी ने इसकी सूचना ढाब थाना प्रभारी आनंद कुमार को दी और कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद ढाब थाना पुलिस ने आहराय के पास पान मसाले के थैले में बाइक से विस्फोटक ले जाते हुए एक युवक को धर दबोचा. पुलिस को युवक के पास से 400 पीस डेटोनेटर मिले हैं. गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज कुमार मेहता के रूप में की गई है जो डोमचांच के काली मंडा का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि इन विस्फोटक को डोमचांच के शिव सागर से मनोज श्रीवास्तव से लिया गया था और इसे गिरिडीह के चुन्नू राय को देना था.

Last Updated : Mar 19, 2021, 4:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.