कोडरमा: कोरोना महामारी काल बनाकर लोगों पर टूटी रही है. क्या बूढे़, क्या जवान सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बेरहम से कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं. आए दिन अपनों की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट रहा है. जिले के जयनगर प्रखंड के सतडीहा गांव में भी एक युवा इंजीनियर को कोरोना ने अपने आगोश में ले लिया. मृतक की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी, लेकिन नियती तो कुछ और ही मंजूर था.
यह भी पढ़ेंः शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे ने कर ली आत्महत्या, घर से कुछ दूरी पर मिली लाश
इस बीमारी ने एक परिवार की खुशियों को पल भर में गम में तब्दील कर दिया. बारात निकलने के पहले ही अर्थी उठ गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय मंजीत यादव जिसकी बारात शुक्रवार को घर से निकलनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सेहरा सजने के पहले ही मंजीत मौत के मुंह में समा गया.
इस घटना के बाद से जहां मंजीत के घर में शादी की खुशियां देखी जा रही थी वो सारी खुशियां मातम में बदल गईं. गांव में सन्नाटा पंसर गया तथा उसके सभी सगे संबंधी आस पड़ोस के लोग गम में डूब गए.
5 दिन पहले हैदराबाद से आया था घर
मृतक मंजीत यादव हैदराबाद की एक निजी कंपनी में इंजीनियर था. उसकी शादी 30 अप्रैल को होनी थी. 28 अप्रैल की सुबह लग्न का मुहूर्त था. मंजीत विवाह के लिए 5 दिन पहले हैदराबाद से अपने घर जयनगर के सतडीहा आया था. मंजीत के पिता विजय यादव धनबाद में नौकरी करते हैं और वह पिता के पास शादी के सामानों की खरीदारी करने के लिए गया था.
इसी बीच उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. मंगलवार को जब वह घर पहुंचा तो कोरोना जांच करवाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे कोडरमा के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.