ETV Bharat / state

...जारी है अंधविश्वास का खेल: सांप काटने से महिला की मौत, सांस वापस लाने के लिए घंटों चला तंत्र-मंत्र का खेल - snake bite cases in koderma

कोडरमा में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घंटों तंत्र-मंत्र का खेल चलता रहा. एक तांत्रिक से कुछ नहीं हुआ तब ऑनलाइन तांत्रिक की मदद ली गई. लोग काफी देर तक तमाशबीन खड़े रहे.

woman dies due to snake bite in Koderma
कोडरमा में सांप काटने से महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 10:11 PM IST

कोडरमा: 21वीं सदी में काफी तरक्की के बावजूद अंधविश्वास की जड़ें आज भी कायम हैं. ताजा मामला कोडरमा के जयनगर प्रखंड का है. यहां सांप काटने से महिला की मौत के बाद उसके शरीर में सांसों को वापस लौटाने के लिए घंटों अंधविश्वास का खेल चलता रहा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: यहां है धरती का नागलोक!, सड़कों पर दिखते हैं विषैले सांप

घंटों चला तंत्र-मंत्र का खेल

दरअसल, शनिवार सुबह महिला जब अपने घर से बाहर निकली तब उसे जहरीले सांप ने काट लिया. सांप के काटते ही महिला चिल्लाने लगी. लोग जब तक जुटे तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. मौके पर जुटे लोग तुरंत महिला को सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन महिला का शव घर लेकर आ गए. जब लोगों का मन नहीं माना तब झाड़ फूंक के सहारे महिला की जिंदगी वापस लौटाने की जद्दोजहद घंटों चलती रही.

woman dies due to snake bite in Koderma
घंटों चलता रहा महिला को जिंदा करने का खेल!

ऑनलाइन भी हुई झाड़ फूंक

तंत्र-मंत्र और जादू टोने के सहारे परिवार के लोग महिला को फिर से जीवित कर देने का दंभ भरने वाले तांत्रिकों के भरोसे बैठे रहे. इस दौरान धीरे-धीरे तंत्र-मंत्र के सहारे महिला की जिंदगी वापस लौटाने की बात सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया.

कई घंटे बाद जब महिला जीवित नहीं हुई तो तांत्रिक चले गए और फिर परिवार के दूसरे लोगों ने मोबाइल पर दूसरे तांत्रिक से संपर्क साधा और मोबाइल के जरिये ऑनलाइन झाड़ फूंक कर महिला की जिंदगी वापस लौट आने की जद्दोजहद होती रही.

कई घंटे तक यूं ही महिला का शव ग्रामीणों की भीड़ के बीच पड़ा रहा और लोग तमाशबीन बने रहे. बाद में जब कुछ नहीं हुआ तब महिला का अंतिम संस्कार कराया गया.

कोडरमा: 21वीं सदी में काफी तरक्की के बावजूद अंधविश्वास की जड़ें आज भी कायम हैं. ताजा मामला कोडरमा के जयनगर प्रखंड का है. यहां सांप काटने से महिला की मौत के बाद उसके शरीर में सांसों को वापस लौटाने के लिए घंटों अंधविश्वास का खेल चलता रहा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: यहां है धरती का नागलोक!, सड़कों पर दिखते हैं विषैले सांप

घंटों चला तंत्र-मंत्र का खेल

दरअसल, शनिवार सुबह महिला जब अपने घर से बाहर निकली तब उसे जहरीले सांप ने काट लिया. सांप के काटते ही महिला चिल्लाने लगी. लोग जब तक जुटे तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. मौके पर जुटे लोग तुरंत महिला को सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन महिला का शव घर लेकर आ गए. जब लोगों का मन नहीं माना तब झाड़ फूंक के सहारे महिला की जिंदगी वापस लौटाने की जद्दोजहद घंटों चलती रही.

woman dies due to snake bite in Koderma
घंटों चलता रहा महिला को जिंदा करने का खेल!

ऑनलाइन भी हुई झाड़ फूंक

तंत्र-मंत्र और जादू टोने के सहारे परिवार के लोग महिला को फिर से जीवित कर देने का दंभ भरने वाले तांत्रिकों के भरोसे बैठे रहे. इस दौरान धीरे-धीरे तंत्र-मंत्र के सहारे महिला की जिंदगी वापस लौटाने की बात सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया.

कई घंटे बाद जब महिला जीवित नहीं हुई तो तांत्रिक चले गए और फिर परिवार के दूसरे लोगों ने मोबाइल पर दूसरे तांत्रिक से संपर्क साधा और मोबाइल के जरिये ऑनलाइन झाड़ फूंक कर महिला की जिंदगी वापस लौट आने की जद्दोजहद होती रही.

कई घंटे तक यूं ही महिला का शव ग्रामीणों की भीड़ के बीच पड़ा रहा और लोग तमाशबीन बने रहे. बाद में जब कुछ नहीं हुआ तब महिला का अंतिम संस्कार कराया गया.

Last Updated : Jun 26, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.