ETV Bharat / state

Koderma News: कोडरमा में अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खनन में इस्तेमाल हो रही 14 गाडियां जब्त - wildlife raid in koderma

कोडरमा के लोमचाची जंगल में छापेमारी करते हुए अवैध माइका खनन में शामिल 14 गाड़ियों को वाइल्ड लाइफ की टीम ने जब्त किया है. हालांकि इस अवैध खनन में शामिल माफिया फरार होने में कामयाब रहे.

mica mining in Koderma
mica mining in Koderma
author img

By

Published : May 17, 2023, 4:53 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: अवैध माइका खनन के खिलाफ जिले में वाइल्ड लाइफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के लोकाई से सटे लोमचाची के जंगल में छापेमारी करते हुए वाइल्ड लाइफ और कोडरमा पुलिस की टीम ने 14 गाड़ियों को जब्त किया है, जिसमें 6 जेसीबी मशीन और 7 शक्तिमान ट्रक शामिल है. अवैध खनन की सूचना पर लोमचाची जंगल मे रात 2 बजे शुरू हुई छापेमारी अहले सुबह तक चलती रही. हालांकि छापेमारी करने गई टीम को देखकर अवैध खनन से जुड़े माफिया अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे, लेकिन प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: Koderma News: आरटीआई दाखिल करना पड़ा महंगा, जमीन की जमाबंदी रद्द, अंचल अधिकारी पर आरोप

वाइल्ड लाइफ हजारीबाग के डीएफओ अवनीश चौधरी की अगुवाई में अवैध उत्खनन के खिलाफ यह छापेमारी की गई है और अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. आपको बता दें कि अवैध माइका का खनन वाइल्ड लाइफ के उस क्षेत्र में किया जा रहा था, जहां एक पत्ता तोड़ने पर भी पाबंदी होती है, लेकिन उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर माइका का अवैध उत्खनन किया जा रहा था और माफिया मालामाल हो रहे थे.

कई दिनों से चल रहा था अवैध उत्खनन: डीएफओ अवनीश चौधरी ने बताया कि लोमचाची क्षेत्र में रात में माइका का अवैध उत्खनन किया जाता था, इसलिए छापेमारी भी फुलप्रूफ प्लान के साथ रात में ही शुरू की गई. उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि वे पूरी रात बड़े-बड़े मशीनों से अवैध उत्खनन करवाते थे और यह अवैध उत्खनन का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा था. गौरतलब है कि इससे पहले भी लोमचाची के जंगल मे अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से मजदूर की मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन इसके वावजूद भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौसले बुलंद थे और यहां बड़े पैमाने पर अवैध माईका का खनन किया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: अवैध माइका खनन के खिलाफ जिले में वाइल्ड लाइफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के लोकाई से सटे लोमचाची के जंगल में छापेमारी करते हुए वाइल्ड लाइफ और कोडरमा पुलिस की टीम ने 14 गाड़ियों को जब्त किया है, जिसमें 6 जेसीबी मशीन और 7 शक्तिमान ट्रक शामिल है. अवैध खनन की सूचना पर लोमचाची जंगल मे रात 2 बजे शुरू हुई छापेमारी अहले सुबह तक चलती रही. हालांकि छापेमारी करने गई टीम को देखकर अवैध खनन से जुड़े माफिया अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे, लेकिन प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: Koderma News: आरटीआई दाखिल करना पड़ा महंगा, जमीन की जमाबंदी रद्द, अंचल अधिकारी पर आरोप

वाइल्ड लाइफ हजारीबाग के डीएफओ अवनीश चौधरी की अगुवाई में अवैध उत्खनन के खिलाफ यह छापेमारी की गई है और अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. आपको बता दें कि अवैध माइका का खनन वाइल्ड लाइफ के उस क्षेत्र में किया जा रहा था, जहां एक पत्ता तोड़ने पर भी पाबंदी होती है, लेकिन उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर माइका का अवैध उत्खनन किया जा रहा था और माफिया मालामाल हो रहे थे.

कई दिनों से चल रहा था अवैध उत्खनन: डीएफओ अवनीश चौधरी ने बताया कि लोमचाची क्षेत्र में रात में माइका का अवैध उत्खनन किया जाता था, इसलिए छापेमारी भी फुलप्रूफ प्लान के साथ रात में ही शुरू की गई. उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि वे पूरी रात बड़े-बड़े मशीनों से अवैध उत्खनन करवाते थे और यह अवैध उत्खनन का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा था. गौरतलब है कि इससे पहले भी लोमचाची के जंगल मे अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से मजदूर की मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन इसके वावजूद भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौसले बुलंद थे और यहां बड़े पैमाने पर अवैध माईका का खनन किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.