कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 12 विधानसभा सीटों पर 3 बजे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसको लेकर कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 352 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 9 बूथों को आदर्श बूथ बनाया गया था, जहां वोटिंग के दौरान मतदाताओं की सुविधा का खास ख्याल रखा गया.
लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर कोडरमा के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लंबे इंतजार के बाद लोगों ने गुरुवार को जमकर वोट किया. कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से बूथों पर वोटरों के लिए खास इंतजाम किये गये थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 9 ऐसे आदर्श बूथ बनाए गए थे, जहां मतदाताओं के लिए लगभग सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया था. झुमरी तिलैया के सीता सुखानी मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 74, 75, 76, 77 को इस बार आदर्श बूथ के तौर पर बनाया गया था. जहां आने वाले मतदाताओं का स्वागत फूल मालाओं से किया जा रहा था. इन सभी मॉडल बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए हर संभव उपाय किए गए थे.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: रात में हुई शादी, सुबह वोट देने मतदान केंद्र पहुंचा नवविवाहित दंपत्ति
कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के 9 आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी-टेबल लगाए गए थे. इस दौरान मतदाताओं के लिए चाय, कॉफी के साथ शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी. वोटरों के इंतजार के लिए टेंट और कालीन भी बिछाई गई थी. आदर्श बूथ पर मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया. इसके अलावा इन बूथों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे. झुमरी तिलैया के सीता सुखानी मध्य विद्यालय में बनाए गए मॉडल बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे एक मतदाता ने चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की ओर कहा कि मॉडल बूथ पर काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए चुनाव आयोग का यह प्रयास बेहतर परिणाम लाएगा. वहीं इस मौके पर मौजूद चुनाव अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि इन बूथों पर आने वाले सभी मतदाताओं का बेहतरीन ढंग से स्वागत किया गया और साथ ही उनकी हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया.