कोडरमा: फरवरी महीने से गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इसका असर भी दिखने लगा है. गर्मी के कारण पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं. जिले के चंदवारा प्रखंड के पूर्वी पंचायत में जंगल से भागकर पानी की तलाश में एक हिरण ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया है और उसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया.
इसे भी पढे़ं: कोडरमा: बाइक सवार अपराधी ज्वेलरी बैग छीनकर फरार, सीसीटीवी में घटना कैद
ग्रामीणों ने इलाकों में हिरण को भटकते देख उसे पकड़ लिया और मामले की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण जंगलों में छोड़ा. पूर्वी पंचायत के मुखिया मोहम्मद नसीम ने बताया कि पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं और समय से पहले गर्मी का असर भी देखा जा रहा है, ऐसे में इंसानी जिंदगी के साथ-साथ जंगली जानवरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.