कोडरमा: जिला में डोमचांच प्रखंड के बच्छेडीह और खारखार पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं.
डोमचांच के बच्छेडीह पंचायत भवन के पास आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. वहीं इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लाभुक मौजूद रहे. सांसद सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वैन कोडरमा पहुंच चुकी है और इसके जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से उनका फीडबैक लिया जा रहा है.
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बच्छेडीह, डोमचांच में आयोजित कार्यक्रम की कुछ खास झलकियां :#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा#ViksitBharatSankalpYatra pic.twitter.com/mqkqygpvV0
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बच्छेडीह, डोमचांच में आयोजित कार्यक्रम की कुछ खास झलकियां :#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा#ViksitBharatSankalpYatra pic.twitter.com/mqkqygpvV0
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) November 30, 2023विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बच्छेडीह, डोमचांच में आयोजित कार्यक्रम की कुछ खास झलकियां :#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा#ViksitBharatSankalpYatra pic.twitter.com/mqkqygpvV0
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) November 30, 2023
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ योजनाओं को लागू ही नहीं करती बल्कि धरातल पर उन योजनाओं का लाभ सीधे लाभुक तक पहुंचने में विश्वास करती है और ये विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी की बानगी है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विभिन्न प्रदेशों के लाभुकों से संवाद का सीधा प्रसारण लोगों ने देखा. इसके अलावा वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लोगों के बीच पहुंचाया गया.
इस कार्यक्रम के अंत में केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं से जिले के कई लाभुकों को अच्छादित भी किया गया. केंद्र की योजनाओं का लाभ पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने योजनाओं के जरिए उनकी जिंदगी में आ रहे बदलाव को बयां किया. इसके बाद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वहां मौजूद लोगों को आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प दिलाया.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया देवघर एम्स स्थित पीएम जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन, प्रदेश के लाभुकों से की बात