कोडरमा: बिहार-झारखंड की सीमा पर वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गयी है. कोडरमा स्थित बागीटांड़ में अस्थाई चेक नाका पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद की अगुवाई में परिवहन विभाग के कर्मी और जिला पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.
बसों से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया
खास तौर पर यह देखा जा रहा है कि वाहनों में सवार लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं. दूसरी तरफ यह भी देखा जा रहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाली बसें झारखंड सरकार को टैक्स दे रहीं हैं या नहीं. इन सभी चीजों की चेकिंग बागीतांड़ चेक नाका पर की जा रही है. फिलहाल केरल, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल की एक-एक बस को अनाधिकृत रूप से झारखंड में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है और उन बसों से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया की जा रही है.
और पढ़ें- बंगाल में 3 दिनों का लॉकडाउन, कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
मौके पर मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने कहा कि चेक नाका पर गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि वाहन चालक सरकार के गाइडलाइंस का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं. जिन तीन बसों को चेक नाका पर पकड़ा गया है, उन बसों का झारखंड का परमिट नहीं था. साथ ही उन बसों में सरकार के गाइडलाइंस का उल्लंघन कर सीट से ज्यादा यात्री सवार थे.