कोडरमाः तिलैया थाना क्षेत्र में आश्रम रोड के पीछे कच्ची सड़क पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान बालेश्वर यादव के रूप में की गई है. वह चौराही का रहने वाला था और वन सुरक्षा समिति का सदस्य था. वारदात के वक्त वह तिलैया में सब्जी बेच कर घर लौट रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वारदात के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-खूनी बना चतरा का यह पेड़, सड़क हादसे में जा रही लोगों की जान
जानकारी के अनुसार तिलैया में सब्जी बेचकर वापस अपने घर चौराही लौट रहा था, तभी पीछे से आए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक के परिजनों ने बताया कि बालेश्वर यादव का अपने गोतिया से जमीनी विवाद चला आ रहा था. घटना की पुष्टि करते हुए कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन करने का दावा किया है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. साथ ही मृतक के परिजन घटना से काफी आक्रोशित हैं.