कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोडरमा में हजारो लोगों ने इसका सीधा प्रसारण देखा और सुना. कोडरमा के तिलैया डैम स्तिथ कांटी पंचायत के बूथ संख्या 25 के पास मन की बात कार्यक्रम के 100वे एपिसोड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.
इसे भी पढ़ें- Mann Ki Baat 100th Episode: मन की बात से समाज में आ रहा परिवर्तन- दीपक प्रकाश
इसे मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधायक अमित यादव मौजूद रहे. इस मौके पर स्कूली बच्चों के अलावे बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं. यहां प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए पंडाल बनाकर एक बड़ा टीवी लगाया गया. इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वें संस्करण के गवाह बने.
इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित यादव ने मन की बात कार्यक्रम से जुड़ी उपलब्धियां भी लोगों को बताईं. उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कैसे छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आ रही है और राष्ट्रीय स्तर पर कैसे लोगों को पहचान मिल रही है. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार जारी है और इस कार्यक्रम के जरिए देश की सभ्यता, संस्कृति और त्यौहारों को जानने का मौका लोगों को मिल रहा हैं.
आज भी 100वें एपिसोड को देखने के लिए एक साथ बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं, जो इस कार्यक्रम के सफलता की बानगी है. वहीं विधायक अमित यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का गवाह वह भी बने हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगो में काफी उत्साह देखा गया. इससे ये कहा जा सकता है कि आम लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर कितना उत्साह है.