कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना (Annapurna Devi targeted Hemant government) साधा है. कोडरमा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का झारखंड में बुरा हाल है, पैसा खर्च ना करने की वजह से उन्हें वापस लौटाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बहुउद्देशीय भवन का किया शिलान्यास
उन्होंने कहा कि चाहे समग्र शिक्षा के तहत केंद्र से राज्य को मिलने वाले पैसे की बात हो या फिर नल जल योजना के पैसे की बात हो. राज्य सरकार केंद्र सरकार का पैसा खर्च नहीं कर पाई और वह पैसा वापस लौट गया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पूरे राज्य में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन नल जल योजना के तहत मिले फंड की राशि राज्य सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की अपेक्षा झारखंड में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का बुरा हाल है.
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास कोई विजन ही नहीं है साथ ही राज्य सरकार के मंत्री काम करना ही नहीं चाहते. सिर्फ हम, हमारा परिवार और हमारे दोस्त, इसी में राज्य सरकार व्यस्त है.
वहीं राष्ट्रपति चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी हैं तो कुछ भी मुमकिन है. राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल थोड़ी कम होने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास संख्या बल की कमी नहीं है. बल्कि स्वतः ही लोग राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार के प्रति वोट करेंगे. ये तमाम बातें उन्होंने कोडरमा में प्रेस वार्ता आयोजित कर कही हैं.