कोडरमा: जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय में बहुउद्देश्यीय भवन का शिलान्यास किया गया. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ. नीरा यादव ने संयुक्त रुप से भूमि पूजन कर बहुउद्देश्यीय भवन की आधारशिला रखी. इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
जवाहर नवोदय विद्यालय पूतों में तकरीबन एक करोड़ रुपए की लागत से अत्यधुनिक बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कोडरमा के पूतों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अब तक पढ़ाई के अलावा दूसरी गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रम या तो स्कूल के खुले परिसर में आयोजित किए जाते थे या फिर स्कूल की डाइनिंग हॉल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे. लेकिन आने वाले समय मे विद्यालय में बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण हो जाने के बाद स्कूल के बच्चों को काफी फायदा होगा.
इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवोदय स्कूल की आधारभूत संरचना में काफी बदलाव आएगा और आंगनबाड़ी से लेकर तमाम तरह के शिक्षण संस्थानों में सुविधाएं बहाल की जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेख किया गया है. उन्होंने बताया कि जहां रिसोर्स अच्छे हैं और स्कूल अच्छे हैं. उसके आसपास के स्कूलों को भी बेहतर माहौल देने के लिए एक कलस्टर का निर्माण किया जाएगा ताकि अच्छे और बेहतरीन स्कूल के आसपास दूसरे स्कूलों को भी उसका लाभ मिल सके.
![Union Minister of State for Education Annapurna Devi laid foundation stone of multipurpose building in Koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-03-shilanayash-visual-bite-jh10009_10062022170347_1006f_1654860827_1070.jpg)