कोडरमा: जिला में जयनगर थाना क्षेत्र के खेड़ोंबार में डोभा में डूबने से दो युवक की मौत हो गई है. नहाने के दौरान हादसा में दो की मौत हो गयी है. इनके गांव में दो घरों में शादी थी, इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है.
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसाः सरायकेला के मेटल्सा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
कोडरमा में डोभा में डूबने से दो युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवक गोविंद यादव डोभा में नहाने के गया हुआ था. नहाने के दौरान वह डोभा के गहरे पानी में डूबने लगा और बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगा, उसकी आवाज सुनकर पास में जानवर चरा रहे उसी गांव के 19 वर्षीय काजू कुमार की नजर पानी में डूबते हुए गोविंद पर पड़ी. गोविंद यादव को डूबते देख काजू ने उसे बचाने की कोशिश में पानी मे छलांग लगा दी. जिसके बाद दोनों युवक डोभा के गहरे पानी में समा गए.
जब तक ग्रामीण पानी में डूबे दोनों युवक को बाहर निकालते तब तक दोनों की घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी. इसके बाद में ग्रामीणों के प्रयास से दोनों युवकों के शव को डोभा से निकाला गया. फिलहाल इस घटना की सूचना पर जयनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जिस गांव के रहने वाले दोनों युवकों की डोभा में डूबने से मौत हुई है, उसी गांव में दो घरों में शादी समारोह था. ऐसे में एक साथ दो युवकों की मौत के बाद गांव की शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है. इस घटना में मरने वाला युवक गोविंद यादव पैरों से दिव्यांग भी था.