ETV Bharat / state

3 PUBG फ्रेंड गूगल मैप पर ढूंढने निकले वाटर फॉल, पानी में समा गए दो मित्र

कोडरमा के वृन्दाहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए तीन युवकों में से दो युवक डूब (Two Youth Drowned) गए. एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. सभी युवक बिहार के रहने वाले हैं.

two-youth-drowned-in-vrindaha-falls-in-koderma
दो मित्र
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:56 PM IST

कोडरमा: जिला में तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी स्थित वृन्दाहा जलप्रपात (Vrindaha Falls) में दो युवक डूब गए. बिहार से पिकनिक मनाने आए 3 युवकों में से दो युवक पानी की तेज धार में बह गए. तीसरे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. इधर पुलिस एनडीआरएफ (NDRF) की टीम से संपर्क कर डूबे हुए दोनों युवकों की तलाश में जुटी है. इन तीनों युवकों की दोस्ती मोबाइल के मशहूर खेल पबजी (PUBG) खेलने से ऑनलाइन हुई थी.

इसे भी पढ़ें- Breaking: ट्रेनी डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, एक युवक की मौत

हादसे को लेकर बिहार (BIHAR) के बाढ़ निवासी सन्नी कुमार ने बताया कि वह अपने अन्य दो मित्रों (बाढ़ निवासी कार्तिक कुमार और नवादा निवासी सिद्धार्थ कुमार) के साथ दो दिन पूर्व बिहार के नवादा स्थित ककोलत जलप्रपात में पिकनिक मनाने की योजना बनाई. शुक्रवार की सुबह अपने नवादा स्थित मित्र (सिद्धार्थ) से संपर्क कर वो लोग सुबह ही बाढ़ से निकल गए. अपने नवादा के मित्र को साथ लेकर वे करीब नौ बजे ककोलत जलप्रपात पहुंचे. जहां प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया.

इसके बाद उन लोगों ने गूगल मैप (Google Map) में किसी अन्य जलप्रपात की खोज की, जिसमें उन्हें कोडरमा के गझंडी में वृन्दाहा नाम के जलप्रपात (Vrindaha Falls)की जानकारी मिली. जिसके बाद उनलोगों ने वहां जाने की योजना बनाई. कोडरमा पहुंचकर उन लोगों ने भोजन किया और स्थानीय लोगों से इस जलप्रपात के बारे में जानकारी ली और वहां निकल लिए. करीब 12 बजे वो वृन्दाहा पहुंचकर नहाने लगे और एक-दूसरे के साथ फोटो खिंचवाने लगे.

इसी बीच उसके एक मित्र का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख सन्नी और उसका एक अन्य मित्र उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा. लेकिन वो दोनों भी उस बहाव में बहने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार सन्नी को बचा लिया गया. लेकिन उनके साथ आए अन्य दो मित्र गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों ने सन्नी को तिलैया थाना पहुंचाया. जहां से उसके और उसके दोस्तों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

कोडरमा: जिला में तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी स्थित वृन्दाहा जलप्रपात (Vrindaha Falls) में दो युवक डूब गए. बिहार से पिकनिक मनाने आए 3 युवकों में से दो युवक पानी की तेज धार में बह गए. तीसरे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. इधर पुलिस एनडीआरएफ (NDRF) की टीम से संपर्क कर डूबे हुए दोनों युवकों की तलाश में जुटी है. इन तीनों युवकों की दोस्ती मोबाइल के मशहूर खेल पबजी (PUBG) खेलने से ऑनलाइन हुई थी.

इसे भी पढ़ें- Breaking: ट्रेनी डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, एक युवक की मौत

हादसे को लेकर बिहार (BIHAR) के बाढ़ निवासी सन्नी कुमार ने बताया कि वह अपने अन्य दो मित्रों (बाढ़ निवासी कार्तिक कुमार और नवादा निवासी सिद्धार्थ कुमार) के साथ दो दिन पूर्व बिहार के नवादा स्थित ककोलत जलप्रपात में पिकनिक मनाने की योजना बनाई. शुक्रवार की सुबह अपने नवादा स्थित मित्र (सिद्धार्थ) से संपर्क कर वो लोग सुबह ही बाढ़ से निकल गए. अपने नवादा के मित्र को साथ लेकर वे करीब नौ बजे ककोलत जलप्रपात पहुंचे. जहां प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया.

इसके बाद उन लोगों ने गूगल मैप (Google Map) में किसी अन्य जलप्रपात की खोज की, जिसमें उन्हें कोडरमा के गझंडी में वृन्दाहा नाम के जलप्रपात (Vrindaha Falls)की जानकारी मिली. जिसके बाद उनलोगों ने वहां जाने की योजना बनाई. कोडरमा पहुंचकर उन लोगों ने भोजन किया और स्थानीय लोगों से इस जलप्रपात के बारे में जानकारी ली और वहां निकल लिए. करीब 12 बजे वो वृन्दाहा पहुंचकर नहाने लगे और एक-दूसरे के साथ फोटो खिंचवाने लगे.

इसी बीच उसके एक मित्र का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख सन्नी और उसका एक अन्य मित्र उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा. लेकिन वो दोनों भी उस बहाव में बहने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार सन्नी को बचा लिया गया. लेकिन उनके साथ आए अन्य दो मित्र गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों ने सन्नी को तिलैया थाना पहुंचाया. जहां से उसके और उसके दोस्तों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.