कोडरमा: रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी स्थित मेघातरी के पास सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए. जिसमें चार की स्तिथि को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: हाइवा की टक्कर में तीन की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
ट्रक से हुई चावल की लूट
ऑटों सवार कुछ लोग कोडरमा आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से एक चावल लदा ट्रक नवादा की ओर जा रहा था. चावल लदे ट्रक ने अपने आगे चल रही एक बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही ऑटो से टकरा गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गणेश भुईयां और भुनेश्वर भुईयां के रूप में की गई है.
ग्रामीणों का अमानवीय चेहरा
वहीं घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों का अमानवीय चेहरा सामने आया. दरअसल चावल लदी ट्रक बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद ग्रामीण घायलों की मदद करने के वजाय पलटे ट्रक से चावल लूटने में व्यस्त दिखे. पलटे चावल लदे ट्रक से ग्रामीण घंटों पुलिस के सामने चावल लूटते रहें और वहां तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहें.