कोडरमा: जिले के फुलवरिया जंगल मे शनिवार को वज्रपात होने से मां और बेटी की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम है.
जानकारी के अनुसार फुलवरिया निवासी छेदी भुइंया अपनी पत्नी गौरी देवी, बेटी राधा कुमारी और बेटा के साथ जंगल में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान अचानक आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिये गौरी देवी और उसकी बेटी राधा कुमारी एक पेड़ के नीचे जा छिपे, जबकि उसका पति और बेटा दूसरे जगह पर छिप गए.
ये भी पढ़ें-पलामूः महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य
इसी दौरान छेदी की पत्नी और बेटी वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वज्रपात के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.