कोडरमा: चलती ट्रेन से सामान उठाना महिला को भारी पड़ गया. ट्रेन ने महिला को चपेट में ले लिया. इसके साथ ही महिला को बचाने की कोशिश करने वाला एक युवक भी ट्रेन की चपेट में आ गया और घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. घटना कोडरमा स्टेशन पर हुआ है.
यह भी पढ़ें: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने 5 गाड़ियों में मारी टक्कर, नेशनल हाईवे जाम
दरअसल, चतरा की रहने वाली महिला ममता देवी को बचाने के क्रम में कोडरमा के हीरोडीह का रहने वाला दिनेश भी चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई. बताते चलें कि दोनों धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस पर सवार थे और जैसे ही ट्रेन कोडरमा स्टेशन से खुली महिला का कुछ सामान नीचे गिर गया, जिसे वह चलती ट्रेन से ही उठाने का प्रयास करने लगी और इस दौरान ट्रेन से नीचे गिर गई. इधर उस महिला को बचाने के क्रम में दिनेश भी नीचे गिर गया. इस घटना में महिला ममता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि घायल अवस्था में हीरोडीह के रहने वाले दिनेश कुमार को रेल पुलिस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में कुछ देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई.
दिनेश की मुंबई रेलवे में लगी थी नौकरी: जानकारी के मुताबिक, दिनेश की मुंबई रेलवे में नौकरी लगी थी और वह अपने सर्टिफिकेट को सर्टिफाई कराने के लिए गया स्थित मगध यूनिवर्सिटी जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, घटना के बाद मृतक दिनेश के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं, जबकि मृतक महिला ममता देवी के परिजनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. रेलवे पुलिस की ओर से चतरा पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई है और महिला के पास से मिले आधार कार्ड को चतरा पुलिस के पास भेजा गया है. घटना के बाद मृतक दिनेश के परिजन आहत हैं.