कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के खेरौंन गांव में मां-बेटी का शव बरामद हुआ है. इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. इस खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र के खेरौंन गांव में शनिवार की सुबह नूरजहां खातून और उसकी 14 महीने की बेटी नेहा परवीन का कुएं से शव बरामद हुआ. इस मामले से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पाकर मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के आते ही देख मृतका के ससुरालवाले फरार हो गए.
वहीं, पुलिस ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें की नूरजहां खातून गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और साल 2017 में उसकी शादी मरकच्चो थाना क्षेत्र के खेरौन गांव के अनवर अली के साथ हुई थी. वह अनवर अली की दूसरी पत्नी थी.
ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर लौट रहे, एक परिवार के तीन लोगों की मौत
मृतका के पिता आकुफ अंसारी ने बताया कि शादी के बाद बेटी के जन्म होने से वह लगातार उसके बेटी को प्रताड़ित किया करता था. इसे लेकर कई बार पंचायत भी की गई थी. वहीं, पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह जांच के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.