कोडरमा: जिले में तिलैया थाना के तीन पुलिस जवान और एक पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से तिलैया थाना को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है और सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
तिलैया थाना के मुख्य गेट पर थाना सील होने का नोटिस चिपका दिया गया है और पूरे थाना परिसर को सेनेटाइज किया गया है. इसके साथ ही थाना में आने वाले फरियादियों और शिकायतकर्ताओं के लिए गेट पर एक शिकायत बॉक्स रखा गया है. जिसमे लोग अपनी शिकायत को रख सकते हैं.
ये भी देखें- रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी
वहीं, अब तक 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और जितने भी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान है वे कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कोडरमा थाना को सील किया जा चुका है.