कोडरमा: जिले की तिलैया पुलिस ने मोबाइल झपटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मोबाइल झपटा मार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी के 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरोह के सभी सदस्य कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के रहने वाले हैं और ये लोग मोटर साइकिल से घटना को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़े- खूंटी: सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा महिला मोर्चा का कर्रा दौरा, कहा- जल्द हो आरोपी की गिरफ्तारी
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल से बात कर रहे लोगों को अपना निशाना बनाता था. यह गिरोह पिछले एक सप्ताह से आतंक मचा रखा था. पिछले कुछ दिनों से कोडरमा और तिलैया में मोबाइल छिनतई की लगातार घटनाएं घट रही थी. मोबाइल पर बात कर रहे लोगों से अचानक गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल से आते थे और हमला बोलते थे. जिसके बाद पलक झपकते ही मोबाइल पर हाथ साफ कर आंखों से ओझल हो जाते थे.