कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया. चोरों के बैंक के अंदर दाखिल होते ही बैंक में लगा सायरन बज गया और चोर मौके से फरार हो गए. चोर पूरी तैयारी के साथ बैंक के अंदर दाखिल हुए थे. भागते समय उन्होंने अपने औजार का झोला बैंक में ही छोड़ दिया. जांच के क्रम में झोला से गैस कटर भी बरामद किए गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
इसे भी पढे़ं- कोडरमाः शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 120 पेटी शराब बरामद
वहीं, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी करतूत कैद हो गई है. दो चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे, जिन्होंने मास्क पहन रखा था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है. बैंक की बिल्डिंग काफी जर्जर हो गई है, जिसका चोरों ने फायदा उठाया. चोर जिन मंसूबों को लेकर बैंक में दाखिल हुए थे, उसमें वे सफल नहीं हो पाए.