ETV Bharat / state

घरवालों की दबाव की वजह से खिलाड़ी अंशु यादव हुईं हैं लापता, आयोध्या में होने की संभावना - पुलिस अंशु यादव की तलाश कर रही है

भारतीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अंशु यादव पिछले 14 सितंबर से लापता है. पुलिस लगातार अंशु की तलाश कर रही है. पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसमें पता चला है कि वो अयोध्या के एक मंदिर में दिखी है.

टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी अंशु यादव लापता
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:16 AM IST

कोडरमाः भारतीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रही अंशु यादव 14 सितंबर से लापता हैं. पुलिसिया छानबीन में यह पता चला है कि उनका अपहरण नहीं हुआ है. वो घर वालों के दबाव की वजह से घर छोड़कर चली गई है. पुलिस उन्हें तलाशने में जुटी है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा पुलिस लगातार अंशु की तलाश में जुटी है. पुलिस अंशु के परिजनों से भी लगातार बातचीत कर रही है. परिजनों ने उसके कोलकाता में होने की संभावना जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने कोलकाता पुलिस से भी बातचीत कर अंशु की तलाश वहां भी शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.


पुलिस ने अंशु यादव के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि माता-पिता अंशु को पढ़ाई के लिए दबाव बना रहे थे. वह चाहते थे कि अंशु अपनी पढ़ाई पूरी करे ले साथ ही खेलकूद में भी ध्यान देती रहे. वहीं, अंशु पढ़ाई बिल्कुल नहीं करना चाहती थी. उन्हें अपने खेल से बहुत लगाव था और वह और किसी चीज में ध्यान नहीं लगाना चाहती थी. इन्हीं मतभेद के कारण अंशु ने घर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में 2 मेगालिथ पत्थरों के बीच से दिखता है अद्भुत खगोलीय नजारा, जुटते हैं कई खगोलशास्त्री


पुलिस की खोजबीन के दौरान, कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि 14 सितंबर को अंशु यादव अकेले ही स्टेशन पर थी. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के जिलों और क्षेत्रों में छानबीन शुरू की. जिसके बाद यह पता चला कि अंशु यादव अयोध्या के मंदिर में दिखाई पड़ीं. अब कोडरमा पुलिस, अयोध्या पुलिस से बात कर अंशु को तलाशने में जुट गई है.

कोडरमाः भारतीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रही अंशु यादव 14 सितंबर से लापता हैं. पुलिसिया छानबीन में यह पता चला है कि उनका अपहरण नहीं हुआ है. वो घर वालों के दबाव की वजह से घर छोड़कर चली गई है. पुलिस उन्हें तलाशने में जुटी है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा पुलिस लगातार अंशु की तलाश में जुटी है. पुलिस अंशु के परिजनों से भी लगातार बातचीत कर रही है. परिजनों ने उसके कोलकाता में होने की संभावना जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने कोलकाता पुलिस से भी बातचीत कर अंशु की तलाश वहां भी शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.


पुलिस ने अंशु यादव के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि माता-पिता अंशु को पढ़ाई के लिए दबाव बना रहे थे. वह चाहते थे कि अंशु अपनी पढ़ाई पूरी करे ले साथ ही खेलकूद में भी ध्यान देती रहे. वहीं, अंशु पढ़ाई बिल्कुल नहीं करना चाहती थी. उन्हें अपने खेल से बहुत लगाव था और वह और किसी चीज में ध्यान नहीं लगाना चाहती थी. इन्हीं मतभेद के कारण अंशु ने घर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में 2 मेगालिथ पत्थरों के बीच से दिखता है अद्भुत खगोलीय नजारा, जुटते हैं कई खगोलशास्त्री


पुलिस की खोजबीन के दौरान, कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि 14 सितंबर को अंशु यादव अकेले ही स्टेशन पर थी. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के जिलों और क्षेत्रों में छानबीन शुरू की. जिसके बाद यह पता चला कि अंशु यादव अयोध्या के मंदिर में दिखाई पड़ीं. अब कोडरमा पुलिस, अयोध्या पुलिस से बात कर अंशु को तलाशने में जुट गई है.

Intro:टेनिस बॉल क्रिकेट इंडिया टीम का हिस्सा रह चुकी अंशु यादव के बारे में कोडरमा पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने अंशु यादव की तलाश में परिजनों से पूछताछ के बाद दो बार पुलिस टीम को कोलकाता भेजा ,लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा ।इधर कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि 14 सितम्बर को अंशु यादव अकेले ही स्टेशन पर जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि अंशु यादव को अपने खेल से काफी लगाव है जबकि उसके माता-पिता उस पर पढ़ाई का दबाव बना रहे थे ,जिससे नाराज होकर अंशु अपने घर से गायब हो गई । Body:अंशु की तलाश में कोडरमा पुलिस लगी हुई हैं और जल्द ही अंशु को ढूंढ लेने का दावा भी कर रही है।
अंशु यादव भी 14 सितम्बर
से ही अपने घर से लापता हैं।गौरतलब है कि अंशु यादव अयोध्या के एक मंदिर से बरामद होने की खबर हैं ।

बाईट:- डॉ. एम तमिलवानन,एसपी ,कोडरमाConclusion:अंशु की तलाश में कोडरमा पुलिस लगी हुई हैं और जल्द ही अंशु को ढूंढ लेने का दावा भी कर रही है।
अंशु यादव भी 14 सितम्बर
से ही अपने घर से लापता हैं।गौरतलब है कि अंशु यादव अयोध्या के एक मंदिर से बरामद होने की खबर हैं ।

बाईट:- डॉ. एम तमिलवानन,एसपी ,कोडरमा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.