कोडरमा: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन में हर किसी को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं. सरकार भले ही गरीब और असहाय लोगों को राहत दी हो लेकिन खास कर इस लॉकडाउन में आवारा और बेजुबान पशुओं को भोजन नहीं मिल पा रहा हैं. लॉकडाउन में बजार और होटल के बंद होने से सड़क पर घूमने वाले बेजुबान जानवरों के सामने भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई हैं. ये बेजुबान पशु सुस्त और निढ़ाल नजर आने लगे है. वहीं, इन सड़क पर घूमने वाले बेजुबान पशुओं की बेबसी को देखकर कुछ युवा सामने आए और इनकी भोजन की व्यवस्था की.
पॉकेट मनी करा रहे बेजुबानों को भोजन की व्यवस्था
ये युवा ग्रुप अपने पॉकेट मनी से इन बेजुबानों के लिए हर रोज भोजन उपलब्ध करा रहें हैं. इन युवकों की माने तो ये प्रतिदिन इन बेजुबानों को भोजन की व्यवस्था करने में 4 घंटे का समय देते हैं. इन युवाओं की माने तो जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा वे इन सड़क पर घूमने वाले बेजुबान जानवरों के लिए भोजन उपलब्ध कराते रहेंगे.
ये भी देखें- लॉकडाउन-3 के दौरान बाहर से आये लोगों की सूचना को लेकर दिशा-निर्देश जारी, सीएस ने कहा सोशल पुलिसिंग भी जरूरी
भले ही सरकार ने घोषणा की है कि लॉकडाउन के दौरान देश मे कोई भूखा नहीं रहेगा लेकिन सरकार ने इन बेजुबानों की सुध लेने की कोई कोशिश नहीं कि है. झुमरी तिलैया के इन युवाओं ने एक अनोखी पहल पेश की हैं. ऐसे में कहा जा सकता हैं कि ये युवाओं की टीम इन बेजुबान पशुओं के लिए मसीहा बनकर सामने आएं हैं और कोरोना संकट से उत्पन्न समस्या के बीच अपने निजी खर्चे से सड़कों पर घूमने वाले बेजुबान पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहें हैं.