कोडरमा: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों से मूल्यांकन के लिए कोडरमा पहुंचे शिक्षकों ने जैक के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. मूल्यांकन के लिए झुमरी तिलैया प्लस टू उच्च विद्यालय में पहुंचे शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया. शिक्षकों की नाराजगी की वजह कॉपी चेक करने की दर कम होना और गर्मी की छुट्टी में मूल्यांकन कार्य कराना है.
ये भी पढ़ें-शिक्षकों ने मोदी सरकार से NC टैग हटाने का किया आग्रह
प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है उन्हें पूरे साल में 60 दिनों की छुट्टी मिलती है, जिसमें 20 दिन की गर्मी की छुट्टी भी होती है. लेकिन इस गर्मी की छुट्टी में उन्हें अपने परिवार के साथ रहने के समय पर मूल्यांकन कार्य करना पड़ रहा है. इसके अलावा मूल्यांकन के लिए प्रति कॉपी शिक्षकों को मिलने वाले पैसे को लेकर भी शिक्षकों में नाराजगी है. उनका कहना है कॉपी चेक करने की दर भी कम है.
इसके अलावा शिक्षकों ने कहा कि मूल्यांकन को लेकर जैक द्वारा जो भी निर्देश जारी किए गए हैं वो मानवीय दृष्टिकोण से सही नहीं है. इसके विरोध में अलग-अलग जिलों से आए शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया.