कोडरमा: लॉकडाउन-3 के दौरान नशे की हालत में ड्यूटी के दौरान मारपीट करने वाले तिलैया थाना के एसआई अखिलेश प्रसाद सिंह को एसपी एहतेशाम वकारीब ने सस्पेंड कर दिया है. एसआई अखिलेश प्रसाद सिंह पर आरोप था कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने नशे की हालत में तिलैया निवासी मनोज मोदी के साथ काफी मारपीट की थी.
इसके बाद मनोज मोदी के परिजनों ने थाने में नशे की हालत में एसआई अखिलेश प्रसाद की वीडियो बना ली और ट्विटर के जरिए इसकी सूचना एसपी कोडरमा समेत राज्य के वरीय पदाधिकारियों को ट्वीट कर दिया. ट्वीट के बाद एसपी एहतेशाम वकारीब ने मामले में तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर को जांच का जिम्मा सौंपा, जिसके बाद ठाकुर ने मनोज मोदी को थाने में बुलाकर पूछताछ की और एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपा.
ये भी पढे़ं: कोरोना के दो पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन रेस, आसपास के इलाकों की बढ़ाई गई चौकसी
एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में एसआई अखिलेश प्रसाद सिंह को दोषी बताया गया है, जिसके बाद एसपी ने एसआई को सस्पेंड करते हुए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि थाने में एसआई का वीडियो कैसे बन गया यह भी जांच का विषय है. फिलहाल, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मारपीट का अधिकार किसी को भी नहीं है और जो भी अनावश्यक रूप से मारपीट करते हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.