ETV Bharat / state

कोडरमा: अनुमंडल पदाधिकारी ने किया हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण, बढ़ाया मनोबल - कोडरमा खाद्य सामग्री का वितरण

कोडरमा अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की ओर से घर-घर अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार ने हॉकरों का मनोबल बढ़ाया.

subdivision officer distributed food among hawkers in koderma
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:12 PM IST

कोडरमा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ा दिया हैं. घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलेवासियों और जरूरतमंद लोगों के खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का सरकार रखेगी ध्यान, CM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अनुमंडल पदाधिकारी ने बढ़ाया हॉकरों का मनोबल

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की ओर से घर-घर अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आलू, सरसो का तेल, मशाला, बिस्कुट के साथ-साथ सेनेटाइजर, गलब्स और मास्क भी शामिल है. मौके पर एसडीएम मनीष कुमार ने हॉकरों का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों को जागरुक करने का एक अच्छा माध्यम हैं और आप लोगों की ओर से ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर अखबार पहुंचते हैं. जिससे अखबार के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से खुद को भी सुरक्षित रखें. सतर्क और सावधानी बरतते हुए काम करें. उन्होंने सभी हॉकरों से अपील करते हुए कहा कि जिले में वैक्शीनेशन का कार्य किया जा रहा है. आप लोग भी टीका जरुर लगवाएं.

क्या बोले एसडीएम

एसडीएम मनीष कुमार ने सभी हॉकर्स से कहा कि आप भी कोरोना योद्धा के तरह इस कोरोना काल में लोगों के घर-घर जाकर समाचार पत्र पहुंचा रहे हैं. उन्होंने हॉकरों से घर के बाहर हमेशा डबल लेयर मास्क लगाने, पैसे के लेन-देन के बाद हाथ सेनेटाइज करने, वैक्सीन लेने के बाद भी सतर्कता बरतने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की बातों को भी समझाया. साथ ही अपने आधार कार्ड और फोटो के साथ श्रम अधीक्षक कार्यालय जाकर निबंधन कराने की बात कही. साथ ही कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तो वे बेहिचक आकर उनसे मिल सकते हैं. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अंचल अधिकारी अनिल कुमार और प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित झा मौजूद थे.

कोडरमा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ा दिया हैं. घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलेवासियों और जरूरतमंद लोगों के खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का सरकार रखेगी ध्यान, CM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अनुमंडल पदाधिकारी ने बढ़ाया हॉकरों का मनोबल

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की ओर से घर-घर अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आलू, सरसो का तेल, मशाला, बिस्कुट के साथ-साथ सेनेटाइजर, गलब्स और मास्क भी शामिल है. मौके पर एसडीएम मनीष कुमार ने हॉकरों का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों को जागरुक करने का एक अच्छा माध्यम हैं और आप लोगों की ओर से ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर अखबार पहुंचते हैं. जिससे अखबार के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से खुद को भी सुरक्षित रखें. सतर्क और सावधानी बरतते हुए काम करें. उन्होंने सभी हॉकरों से अपील करते हुए कहा कि जिले में वैक्शीनेशन का कार्य किया जा रहा है. आप लोग भी टीका जरुर लगवाएं.

क्या बोले एसडीएम

एसडीएम मनीष कुमार ने सभी हॉकर्स से कहा कि आप भी कोरोना योद्धा के तरह इस कोरोना काल में लोगों के घर-घर जाकर समाचार पत्र पहुंचा रहे हैं. उन्होंने हॉकरों से घर के बाहर हमेशा डबल लेयर मास्क लगाने, पैसे के लेन-देन के बाद हाथ सेनेटाइज करने, वैक्सीन लेने के बाद भी सतर्कता बरतने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की बातों को भी समझाया. साथ ही अपने आधार कार्ड और फोटो के साथ श्रम अधीक्षक कार्यालय जाकर निबंधन कराने की बात कही. साथ ही कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तो वे बेहिचक आकर उनसे मिल सकते हैं. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अंचल अधिकारी अनिल कुमार और प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित झा मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.