कोडरमा: यूक्रेन में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. जिससे वहां पर रह रहे भारतीयों के परिजनों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. कोडरमा के असनाबाद से मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए छात्र शाहरुख अंसारी इस मुश्किल हालात में वहां फंसे हुए हैं. शाहरुख अंसारी की सकुशल वापसी को लेकर उनके परिजनों ने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Students in Ukraine: पलामू के दो छात्र यूक्रेन में फंसे, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
शाहरुख अंसारी साल 2017 में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे. फिलहाल वो यूक्रेन की राजधानी कीव यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. अपने परिजनों को एक वीडियो संदेश भेजते हुए शाहरुख अंसारी ने बताया कि फिलहाल में अपने एक दोस्त के यहां शरण लिए हुए हैं और हालात बिगड़ने की स्थिति में पास में बनाए गए बंकर में शरण ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में हालत लगातार खराब हो रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने परिजनों से संयम बरतने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख अंसारी के बड़े भाई समीर अहमद बताया कि उनका पूरा परिवार चिंतित है और शाहरुख की सकुशल वापसी की सरकार और प्रशासन से गुहार करता है.
उसके परिजन शमीम खान ने बताया कि जो भी भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, उनके सकुशल वापसी की जिम्मेदारी भारत सरकार की है और भारत सरकार इस मुश्किल हालत से वहां फंसे सभी छात्रों को सकुशल भारत लाए. वहीं इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सभी जिला को आगाह कर दिया गया है और ऐसे मामलों के त्वरित सूचना राज्य सरकार के साथ साझा करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से एक फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें यूक्रेन में फंसे जिला के रहने वाले लोगों की सूचनाएं साझा की जाएंगी.