कोडरमा: कोडरमा के झुमरी तिलैया निवासी कुणाल अबंष्ट ने पूरे देश में कोडरमा का मान बढ़ाया है. साल 2017 में कुणाल ने कंप्लीट होम ऑटोमेशन सिस्टम (Invention of Complete Home Automation System) का अविष्कार किया है. इसके लिए इग्नु के उप कुलपति (Vice Chancellor of IGNOU) प्रो. उमा कांजिलाल ने कुणाल को ऑनलाइन सम्मानित किया. कुणाल के बनाए गए कंप्लीट होम ऑटोमेशन सिस्टम के जरिए बिना इंटरनेट के घर में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण को सिर्फ आवाज से संचालित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बिजली को लेकर आत्मनिर्भर होगा विनोबा भावे विश्वविद्यालय, सोलर पैनल से हो रही हर महीने 40 हजार की बचत
इग्नु द्वारा आयोजित स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड (Student Innovation Award-IGNOU) में 92 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिनमें से पूरे देश में अंतिम पांच प्रतिभागियों को उनके अविष्कार के लिए सम्मानित किया गया. कोरोना प्रोटोकाल के कारण यह सम्मान समारोह ऑनलाइन आयोजित की गई. सम्मान में मिला प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और नगद राशि कुणाल को पोस्ट के जरिए भेजा जाएगा. इससे पहले भी कुणाल को अपने इस अविष्कार के लिए सम्मानित किया गया है.
कुणाल ने बताया कि उनके इस अविष्कार के जरिए शारीरिक रूप से लाचार लोग आत्मनिर्भर रह सकते हैं. साल 2017 कुणाल के पिता कौशलेश कुमार अंबष्ट सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और चिकित्सकों ने कुछ महीने उन्हें बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी थी. इस दौरान कुछ भी कार्य के लिए उनके पिता को दूसरे को अवाज लगानी पड़ती थी. ऐसे में कुणाल ने अपने पिता के मदद के लिए एक ऐसा डिवाइस बनाया जो सिर्फ आवाज से संचालित किया जाता है. इसके जरिए आवाज लगाकर घर में इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइस मसलन टीवी, बल्ब, पंखा, एसी, कूलर, मिक्सी आदि को ऑन और ऑफ किया जा सकता है.
कुणाल ने अपने द्वारा तैयार कंप्लीट होम ऑटोमेशन सिस्टम की कॉपीराइट भी ले ली है. इस अविष्कार से खासकर शारीरिक रूप से लाचार और बुजुर्गो काे काफी मदद मिल सकती है. इग्नू के द्वारा स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित होने पर उसके पिता कौशलेश अबंष्ट ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि इस सम्मान से उसके अविष्कार को नई पहचान मिली है.