कोडरमा: जिले के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में आज (26 दिसंबर) से स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. कोडरमा के डोमचांच में आयोजित खेल महोत्सव में गांव की 15 टीमों के बीच फुटबॉल मैच की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना कोडरमा, तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
कोडरमा में खेल महोत्सव का उद्घाटन
जिले के एसपी कुमार गौरव ने फुटबॉल को किक मारकर खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों की बेहतरीन फुटबॉल टीम तैयार करने के लिए कोडरमा पुलिस के वैसे जवान जो राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा चुके हैं, वे ग्रामीण बच्चों को कोचिंग देंगे और एक बेहतरीन बालिका फुटबॉल टीम कोडरमा से तैयार होगी. खेल महोत्सव में डोमचांच प्रखंड के सपही, ढोढाकोला, अंबादाहा, परहो समेत 15 सुदूरवर्ती पंचायत की टीम हिस्सा ले रही है.
बाल विवाह और बाल श्रम पर लगेगा रोक
इस मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि आज समय में बदलाव आ रहा है. कल तक जहां सुदूरवर्ती इलाकों की बच्चियां घरों से बाहर तक नहीं निकलती थी वही बच्चियां अब खेल के क्षेत्र में हाथ आजमा रही है उन्होंने कहा कि खेल के जरिये बाल विवाह और बाल श्रम जैसे सामाजिक कुरीतियो पर अंकुश लगाया जा सकता है.