कोडरमा: जिले के रास्ते झारखंड से बिहार शराब की तस्करी को रोकने के लिए कोडरमा पुलिस व्यापक अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत जहां बागीटांड में अस्थाई चेकनाका बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं सतगावां के रास्ते बिहार को जोड़ने वाली सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर मॉनिटरिंग की जा रही है.
बड़े पैमाने पर कोडरमा के इन दो रास्तों से बिहार तक शराब पहुंचाई जाती है. कभी बालू और स्टोन की गाड़ियों में छिपाकर शराब तस्कर बिहार तक शराब ले जाते हैं, तो कई बार अलग-अलग तरीके से शराब माफिया बिहार में शराब की आपूर्ति कर रहे हैं. हाल ही में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब की बोतलें कोडरमा की सतगावां पुलिस और बिहार की गोविंदपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक वाहन के नीचे छिपाकर ले जाते हुए पकड़ा.
ये भी पढ़े- नक्सल पर नकेलः डीजीपी ने ली हाई लेवल मीटिंग, नक्सल अभियान को लेकर चर्चा
एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने कहा कि शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय से भी निर्देश मिले हैं. इसके अलावा कोडरमा पुलिस व्यापक तौर पर वाहनों की जांच कर शराब की बिहार तस्करी रोकने में जुटी है. उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस का अगला लक्ष्य शराब तस्करी करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ना है.