ETV Bharat / state

टमाटर पूछने पर लाल हुआ सब्जीवाला, कर दी ग्राहक की कुटाई - कोडरमा में मारपीट

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में टमाटर को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Shopkeeper beat up customers over tomatoes in Koderma
Shopkeeper beat up customers over tomatoes in Koderma
author img

By

Published : May 19, 2023, 9:32 AM IST

Updated : May 19, 2023, 10:55 AM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: टमाटर की खरीदारी को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच शुरू हुए विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः Koderma News: कोडरमा में अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खनन में इस्तेमाल हो रही 14 गाडियां जब्त

दरअसल हटिया रोड में दो युवकों ने सब्जी बेच रहे दुकानदार से सड़े गले टमाटर हटाकर अच्छे टमाटर देने को कहा. इतने में टमाटर बेच रहा दुकानदार भड़क उठा. दुकानदार इतना भड़क गया कि अपने आसपास के सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर सब्जी की खरीददारी कर रहे दोनों युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान सब्जी बेचने वाले लोगों ने लाठी-डंडे और चाकू से दोनों युवकों पर हमला कर दिया. इस दौरान जो भी लोग बीच बचाव के लिए सामने आए उनके साथ भी सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने जमकर मारपीट की.

फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़ित युवकों ने तिलैया थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले सब्जी विक्रेता मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने इस मामले में मौके से एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस घटना में घायल तीन लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. वहीं युवकों पर हमला करने वाले दूसरे सब्जी विक्रेताओं की पहचान की जा रही है.

आपको बता दें कि अक्सर हटिया रोड में कम सब्जी तौलने को लेकर सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदार में विवाद होता रहता है. सब्जी विक्रेता रात होते ही सब्जी ख़रीदने वाले खरीददार को कम सब्जी तौल कर देते हैं, जरूरत है कि ऐसे सब्जी विक्रेताओं पर नकेल कसा जाए ताकि आगे ये सब्जी विक्रेता किसी सब्जी खरीदार को चुना न लगा सके.

देखें वीडियो

कोडरमा: टमाटर की खरीदारी को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच शुरू हुए विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः Koderma News: कोडरमा में अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खनन में इस्तेमाल हो रही 14 गाडियां जब्त

दरअसल हटिया रोड में दो युवकों ने सब्जी बेच रहे दुकानदार से सड़े गले टमाटर हटाकर अच्छे टमाटर देने को कहा. इतने में टमाटर बेच रहा दुकानदार भड़क उठा. दुकानदार इतना भड़क गया कि अपने आसपास के सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर सब्जी की खरीददारी कर रहे दोनों युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान सब्जी बेचने वाले लोगों ने लाठी-डंडे और चाकू से दोनों युवकों पर हमला कर दिया. इस दौरान जो भी लोग बीच बचाव के लिए सामने आए उनके साथ भी सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने जमकर मारपीट की.

फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़ित युवकों ने तिलैया थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले सब्जी विक्रेता मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने इस मामले में मौके से एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस घटना में घायल तीन लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. वहीं युवकों पर हमला करने वाले दूसरे सब्जी विक्रेताओं की पहचान की जा रही है.

आपको बता दें कि अक्सर हटिया रोड में कम सब्जी तौलने को लेकर सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदार में विवाद होता रहता है. सब्जी विक्रेता रात होते ही सब्जी ख़रीदने वाले खरीददार को कम सब्जी तौल कर देते हैं, जरूरत है कि ऐसे सब्जी विक्रेताओं पर नकेल कसा जाए ताकि आगे ये सब्जी विक्रेता किसी सब्जी खरीदार को चुना न लगा सके.

Last Updated : May 19, 2023, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.