कोडरमा:जिले में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. कोडरमा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने भंडरवा के ट्रक चालक मो समशेर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इस बाबत युवती ने कोडरमा थाना और एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
एक साल पहले हुई थी युवती की आरोपी से पहचानः अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची युवती ने बताया कि एक साल पहले उसकी जान-पहचान समशेर से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया. युवती का आरोप है कि कुछ दिनों बाद समशेर शादी करने का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. युवती ने मो समशेर पर उसका आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
पहले से शादीशुदा है आरोपीः युवती का आरोप है कि समशेर ने बताया था कि वह अविवाहित है, लेकिन कुछ दिन पहले उसके शादीशुदा होने की बात पता चली. युवती ने बताया कि 16 दिसंबर 2023 को समशेर ने उसे बुलाया और ट्रक पर बैठाकर अपने साथ कई दिनों तक घुमाता रहा. इस दौरान उसने वाहन में कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. अंत में 23 दिसंबर को उसने जमशेदपुर में एक बस में बैठाकर जबरन घर भेज दिया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीः इधर मामले को लेकर कोडरमा एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. युवती का मेडिकल जांच के बाद बयान दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
कोडरमा कोर्ट ने सुनाया फैसला, दुष्कर्मी को 12 साल कारावास की सजा