ETV Bharat / state

कोडरमा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, शहर के नामी झील रेस्टोरेंट में चल रहा था गोरखधंधा, 4 युवती और 6 युवक गिरफ्तार - कोडरमा की खबर

कोडरमा में पुलिस ने Sex Racket का भंडाफोड़ किया है. शहर के नामी झील रेस्टोरेंट में ये गोरखधंधा कई दिनों से चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 कॉल गर्ल्स और 6 लड़के को गिरफ्तार किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-August-2022/jh-kod-01-sex-raiket-photo-script-jh10009_17082022122220_1708f_1660719140_734.jpg
http://10.10.50.75//jharkhand/17-August-2022/jh-kod-01-sex-raiket-photo-script-jh10009_17082022122220_1708f_1660719140_734.jpg
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:20 PM IST

कोडरमा से बड़ी खबर है. जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मशहूर झील रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक हालत में 4 कॉल गर्ल्स और 6 लड़के को गिरफ्तार किया है. मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से इस रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट (Sex Racket in Restaurant)चल रहा था. पुलिस की छापेमारी के बाद रेस्टोरेंट मैनेजर फरार हो गया है.

पुलिस गिरफ्तार लड़को और लड़कियों से यह जानने में जुटी हैं कि इस सेक्स रैकेट के खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार यहां स्थानीय दलाल के द्वारा बंगाल से कॉल गर्ल्स को बुलाया जाता था और बिहार-झारखंड और अलग-अलग इलाके से आये युवकों को शराब के साथ लड़कियां परोसी जाती थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हैं.

कोडरमा से बड़ी खबर है. जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मशहूर झील रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक हालत में 4 कॉल गर्ल्स और 6 लड़के को गिरफ्तार किया है. मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से इस रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट (Sex Racket in Restaurant)चल रहा था. पुलिस की छापेमारी के बाद रेस्टोरेंट मैनेजर फरार हो गया है.

पुलिस गिरफ्तार लड़को और लड़कियों से यह जानने में जुटी हैं कि इस सेक्स रैकेट के खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार यहां स्थानीय दलाल के द्वारा बंगाल से कॉल गर्ल्स को बुलाया जाता था और बिहार-झारखंड और अलग-अलग इलाके से आये युवकों को शराब के साथ लड़कियां परोसी जाती थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हैं.

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.