कोडरमा: तिलैया डैम, वृंदाहा जलप्रपात, पेट्रो जलप्रपात, चंचलिनी धाम, ध्वजाधारी धाम और झरनाकुंड समेत जिले के सभी पिकनिक स्पॉटों पर 31 दिसंबर और एक जनवरी को सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक तैयारी की गयी है. सभी पिकनिक स्पॉटों के अलावा वहां तक पहुंचने वाली सड़कों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा पिकनिक स्पॉट पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि तिलैया डैम में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सबसे ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में तिलैया डैम के नीचे विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, वहीं शराबियों और मनचलों पर नकेल कसने के लिए व्यापक रणनीति भी बनायी गयी है. तिलैया डैम जाने वाले मार्ग पर तीन स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं, जहां जांच के बाद ही वाहनों को प्रवेश करने दिया जायेगा. इसके अलावा ब्रेथ एनालाइजर मशीन और स्पीड कंट्रोल मशीन से भी लोगों की जांच की जायेगी. सुरक्षा कारणों से पिकनिक स्पॉट की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जायेगी.
पर्यटकों से सुरक्षा बरतने की अपील: उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दे दी गयी है. इसके अलावा पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही पिकनिक स्पॉट पर दिए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और लाइफ जैकेट पहनकर ही बोटिंग का आनंद लें. इसके अलावा उन्होंने जिलेवासियों को आने वाले नये साल की शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग का कैनेरी हिल पिकनिक स्पॉट, प्राकृतिक छटा और विहंगम दृश्य
यह भी पढ़ें: पर्यटकों से पटा गिरिडीह का खंडोली, एसपी ने लोगों की सुरक्षा के लिए किए खास इंतजाम
यह भी पढ़ें: रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक