कोडरमा: कोरोना को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चौथे दिन रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में अधिकारी सड़क पर उतरे और लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बेवजह घर से नहीं निकलें, नहीं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा में जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू
एसडीएम मनीष कुमार ने लॉकडाउन और सरकारी गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर झुमरी-तिलैया शहर का दौरा किया. इस दौरान झंडा चौक होते हुए नंदी बाबा चौक, अडी बंगला रोड से स्टेशन रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक का जायजा लिया. इस दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा.
दुकानों में हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इसके साथ ही एसडीएम मनीष कुमार ने दुकानों में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकानों में ग्राहकों से सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराएं. इस मौके पर नगर परिषद झुमरी-तिलैया के नगर प्रशासक कौशलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित कुमार झा के साथ साथ गिरेंद्र टूटी, अशुतोष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत कई अधिकारी शामिल रहे.