कोडरमा: कोरोना महामारी को लेकर पिछले 9 महीने के बाद राज्य सरकार ने फिर से बंद स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया था. राज्य सरकार ने फिलहाल 10वीं और 12वीं की ही कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी हैं. स्कूल खुलने से जहां शिक्षकों में खुशी देखी जा रही हैं तो वहीं स्कूल खुलने की खबर से छात्र भी उत्साहित दिख रहे हैं.
स्कूलों के खुलने से एक बार फिर से सोमवार को स्कूलों में रौनक देखने को मिली. स्कूल खुलने से शिक्षकों में खुशी देखी जा रही हैं, वहीं स्कूल खुलने से छात्र भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिलहाल कम संख्या में ही छात्र स्कूल पहुंचे लेकिन स्कूल के शिक्षकों का आना अनिवार्य किया गया है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: ग्रमीणों और पुलिस में झड़प, पुलिस पर पथराव, तीन राउंड फायरिंग
फिर से सभी सुविधा होगी उपलब्ध
कोरोना महामारी को लेकर सभी सरकारी स्कूलों को कोविड सेंटर बनाया गया था. स्कूल खोलने से पहले स्कूलों को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया गया है, साथ ही स्कूलों की पूरी तरह से सफाई की गई. छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए छात्रों के बैठने और पढ़ाई करने को लेकर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
सिलेबस को पूरा कराना होगा प्राथमिकता
परियोजना गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या रेखा सिन्हा ने बताया कि स्कूल खुलने को लेकर जो भी दिशा-निर्देश राज्य सरकार की ओर से आए हैं, उसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूल के सारे शिक्षकों के साथ जूम एप पर बैठक करने वाले हैं. शिक्षकों ने बताया कि पिछले 9 महीने से बच्चों की पढ़ाई बाधित है, ऐसे में बच्चों के छूटे सिलेबस को पूरा कराना उनकी प्राथमिकता होगी.