कोडरमा: आरपीएफ कोडरमा ने पानीपत की रहने वाली एक महिला यात्री से चुराए गए तकरीबन 2 लाख रुपये के सोने के गहने समेत 4,100 रुपये बरामद कर लिए हैं. दरअसल, पानीपत की रहने वाली महिला यात्री दीपिका गुप्ता शुक्रवार को बंगाल के आसनसोल से पानीपत जाने के लिए कालका एक्सप्रेस में सवार हुईं थीं. हालांकि जब वह पानीपत पहुंची तब उन्होंने अपना बैग गायब पाया. इसके दीपिका गुप्ता ने चोरी की ऑनलाइन शिकायत आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 139 पर दर्ज कराई.
महिला की शिकायत के बाद आरपीएफ कोडरमा ने छानबीन करते हुए कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि जयनगर प्रखंड में गोहाल के रहने वाला उमेश दास जो कि ट्रेन में दो बैग लेकर सफर कर रहा था, लेकिन कोडरमा स्टेशन पर उतरते समय उसके हाथों में 3 बैग थे. चूंकि आरपीएफ कोडरमा ने हावड़ा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया था जहां से आरोपी कोडरमा स्टेशन के लिए सवार हुआ था.
बहरहाल जयनगर के गोहाल में आरोपी के घर छापेमारी करते हुए कोडरमा आरपीएफ ने महिला का बैग बरामद कर लिया. आरपीएफ कोडरमा ने बैग में रखे तकरीबन दो लाख रुपये के सोने के जेवरात समेत नकदी 4,100 रुपये भी बरामद कर लिए. इस बाबत आरोपी उमेश कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया है.