कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में दबंगों की ओर से जमीन कब्जा करने के नीयत से बाउंड्री तोड़े जाने के मामले को लेकर एक परिवार बीच सड़क पर धरना पर बैठ गया. झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक के पास एनएच-31 पर पुलिस और दबंगों के विरोध में धरना पर बैठने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा. गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही.
इसे भी पढे़ं:- कोडरमा में तस्करों के हौसले बुलंद, जबरन वन विभाग के टीम की गिरफ्त से ट्रैक्टर और चालक को छुड़ाया
रांची से पटना और पटना से रांची आने-जाने वाली यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस के समझाए जाने के बाद जाम हटाया गया. मौके पर मौजूद सीओ अशोक राम ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पीड़ित पक्ष को थाना दिवस के अवसर पर तिलैया थाना में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि अपने निजी हित के कारण बगैर प्रशासन को सूचना दिए सड़क जाम करना कानून का उल्लंघन है और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.