कोडरमा: जिला में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा घटना कोडरमा थर्मल पावर प्लांट स्थित फोरलेन की है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फोरलेन से काफी दूर खेत में जा गिरी. बताया जाता है कि तेज गति से चल रही कार को हाइवा वाले ने चकमा दे दिया. इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Dhanbad Road Accident: कार ने युवक को रौंदा, 100 मीटर तक घसीटती रही बाइक
कोडरमा में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि खेत में कार गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर एक्सीडेंट की तस्वीरें और क्षतिग्रस्त का इस बात की गवाही दे रही है कि घटना के वक्त क्या मंजर रहा होगा. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गया है. बताया जाता है कि कार में सवार जिन दो लोगों की मौत हुई हैं वे हरियाणा के रहने वाले हैं. कार में सवार लोग कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में ठेकेदारी के काम में लगी एजेंसी के वर्कर थे.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार को ये सभी काम के सिलसिले में प्लांट की ओर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही किसी हाइवा ने कार चालक को चकमा दे दिया. चूंकि कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार कई पलट गयी. गाड़ी पलटी खाते हुए सड़क से दूर खेत में जा गिरी.