कोडरमा: संगठन विस्तार को लेकर कोडरमा में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पार्टी के कोडरमा प्रभारी दिवाकर यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद जहां पार्टी में बिखराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, वहीं रामधन यादव को जिला अध्यक्ष बनाये जाने के बाद अब तक पार्टी का विस्तार नहीं हो पाया था. लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण बाधित जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय कमिटी गठन करने को लेकर राजद की यह बैठक आयोजित की गई.
ये भी पढ़ेंः ओरमांझी हत्याकांडः पुलिस ने बढ़ाई इनाम की रकम, अब जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 हजार
बैठक में मुख्य रूप से मौजूद पार्टी के कोडरमा प्रभारी दिवाकर यादव ने कहा कि संगठन विस्तार से जुड़ी रिपोर्ट प्रदेश को सौंपी जाएगी. कैसे कोडरमा में एक बार फिर राजद मजबूती के साथ उभरे इसे लेकर भी निर्णय लिया जाएगा. वहीं, बैठक में मौजूद राजद जिला अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पार्टी के नेता एकजुट हैं और एक बार फिर राजद नए साल में नए कलेवर और नए तेवर में नजर आएगा. वहीं, पार्टी के वरीय नेता महाबीर यादव ने कहा कि फिलहाल निकाय चुनाव पर पार्टी की नजर है. पार्टी निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. निकाय चुनाव में अपनी जीत का आगाज करेगी.