कोडरमा: चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, राजनीतिक तापमान उतनी ही तेजी से बढ़ते जा रहा है. कोडरमा से आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव शनिवार को ध्वजाधारी धाम पहुंचे और बाबा भोले का आशीर्वाद लिया. सुभाष यादव चतरा सीट से आरजेडी की टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
सुभाष यादव ने पूजा अर्चना के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनाई. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बाताया कि उनके सुप्रीमो के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जो लोग भी बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं उसके पीछे सीबीआई, ईडी और के अलावा कई जांच एजेंसियां लगा दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- बीजेपी से टिकट मिलने के बाद कोडरमा लौटी मंत्री नीरा यादव, सोशल मीडिया पर दिखा लोगों का विरोध
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
सुभाष यादव ने कहा कि रघुवर दास ने पांच सालों तक धुआं उड़ाने का काम किया है. उन्होंने बाताया कि जिस तरह से झारखंड में पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पर रघुवर सरकार ने बरवर्तापूर्वक लाठियां चलाई हैं, उसका जवाब देने का समय आ गया है. सुभाष यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मौका मिलेगा तो बता देंगे तुझे कितना प्यार करते हैं सनम.