कोडरमा: जिले में राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक का विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा मौजूद रहे. गौतम सागर राणा ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया.
गौतम सागर राणा ने दावा करते हुए कहा कि असली राजद, उनकी राजद लोकतांत्रिक पार्टी है. जिसने झारखंड में जल, जंगल और जमीन के लिए लड़ने का काम किया है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को कन पातर कहते हुए कहा कि वो अब पूंजीपतियों से घिरे पड़े हैं और राजद में सिर्फ पैसों का खेल चल रहा है.
ये भी पढ़ें-गुमला में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या पर कांग्रेस हुई लाल, कहा- सूबे में नहीं रहा कानून का राज
गौतम सागर राणा ने कहा कि अब राजद में पैसे के बल पर टिकट और पद मिलता है. जो उन्हें मंजूर नहीं. इसलिए उन्होंने लालू यादव से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक का गठन किया है. जो गरीबों और झारखंड की अस्मिता के लिए लड़ने का काम करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का जैसे ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, वो लोग तन-मन से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे.
सम्मेलन के दौरान राणा ने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो जल, जंगल और जमीन होगा. इसकी लड़ाई को लेकर वो समान विचारधारा वाले नेताओं के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. गौरतलब है कि गौतम सागर राणा झारखंड राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और राजद से अन्नपूर्णा देवी के बाहर होने पर इन्होंने ही राजद की बागडोर संभाली थी.