कोडरमा: उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से जिले में बाल श्रम की रोकथाम को लेकर जिला बाल संरक्षण ईकाई और श्रम अधीक्षक द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. साथ ही विविन्न संस्थानों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि कोडरमा जिले को बाल श्रम मुक्त बनाया जा सके.
इसी कड़ी में रांची-पटना रोड स्थित छोटू होटल, सम्राट होटल, महेंद्र होटल, राणा गैरेज समेत कई प्रतिष्ठानों, ढाबों और गैराजों में श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में गठित धावा दल द्वारा बाल श्रम की रोकथाम के उद्देश्य से छापेमारी की गई. बाल कल्याण समिति कोडरमा के द्वारा लखीबागी स्थित होटलों में बाल श्रम करने हेतु जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत उक्त स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया परंतु कोई भी बाल श्रमिक कार्य करते नहीं पाया गया. जिसके बाद प्रतिष्ठानों के नियोजकों से शपथ पत्र भरवाया गया, कि मैं बच्चों से बाल श्रम नहीं कराऊंगा.
धावा दल की टीम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं कोडरमा थाना के पुलिस बल शामिल थे. गौरतलब है कि धावा दल कोडरमा के द्वारा होटलों और गेराज में लगातार बाल श्रम को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस दौरान अगर कहीं पर भी बाल श्रमिक कार्य करते पाए जा रहें हैं तो उन संस्थानों नियोजकों के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जा रही है.