कोडरमा: 12 दिसंबर को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटी हुई है. मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतगणना को लेकर लोकाई के आईटीआई कॉलेज में कुल 16 टेबल लगाए गए हैं, जहां 22 राउंड तक मतगणना का कार्य होगा.
थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था
वज्रगृह की थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और पार्टी के एजेंट भी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात हैं. वज्रगृह की आंतरिक और मध्य भाग की सुरक्षा सीआरपीएफ जवानों के हवाले है, तो वहीं बाहरी सुरक्षा का जिम्मा जिला पुलिस के जवान संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दुमकाः शत्रुघ्न सिन्हा ने की चुनावी सभा, कहा- BJP झूठी राजनीति कर लोगों को बेवकूफ बना रही है
मतगणना केंद्र का निरीक्षण
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप की अगुवाई में अधिकारी लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं और मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिस तरह से फ्री फेयर चुनाव संपन्न हुआ है. उसी तरह से निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- मां ने लगाई फटकार तो किशोर ने फांसी लगाकर दे दी जान, मौत की वजह केवल 100 रुपया
कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान एम तमिल वाणन ने कहा कि थ्री लेयर में वज्रगृह की सुरक्षा की जा रही है और मतगणना के दिन डेढ़ सौ अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी यहां की जाएगी. इसके अलावे मतगणना केंद्र में 23 दिसंबर को मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने की पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. बता दें कि कोडरमा विधानसभा चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 23 दिसंबर को ईवीएम खुलने पर होगा.