कोडरमा: देश की 91 लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस लोकसभा चुनाव 2019 में युवा वोटरों की अहम भूमिका मानी जा रही है. कुछ ऐसे भी युवा वोटर हैं जो इस लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. युवा वोटरों के मन में क्या चल रहा हैं. ईटीवी की टीम ने जानने की कोशिश की कि युवा वोटरों में पहली बार मतदान करने को लेकर कितना उत्साह है.
देश के युवा वोटरों में चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही हैं. युवा वोटरों का कहना हैं कि वो साफ सुथरी और स्वच्छ छवि वाले जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो क्षेत्र का विकास करे. लोगों के सुख दुख में शामिल हो. तो कुछ लोगों ने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वो सशक्त प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, जो महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दे और देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए. युवाओं ने कहा कि उनके एक एक मत की अहमियत है और उनके एक मत से मजबूत सरकार का निर्माण होगा.
गौरतलब है कि कोडरमा में 6 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के तकरीबन 17 लाख मतदाताओं में 60 प्रतिशत युवा मतदाताओं की संख्या हैं. जिसमें 10 प्रतिशत ऐसे युवा वोटर हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. माना जा रहा हैं कि युवा वोटर देश के मजबूत लोकतंत्र की नींव डालेंगे.