कोडरमा: जिले के जलवाबाद में हुई आठ वर्षीय अब्दुल समद की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसे रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है. 14 सितंबर को घर के बाहर खेलते वक्त अब्दुल समद का अपहरण कर लिया गया था. फिर चार दिनों बाद उसका शव घर के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान से प्लास्टिक के बोरे से बरामद किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Pakur Crime News: पुलिस कस्टडी से पत्नी की हत्या का आरोपी शख्स फरार, ढूंढने में छूट रहे पसीने
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने दी पूरी जानकारी: इस मामले का खुलासा करते हुए कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि फिरौती मांगने और मृतक के मामा से दुश्मनी का बदला लेने के लिए अब्दुल समद का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है. 14 सितंबर कि शाम को ही अपहरण के बाद रस्सी से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद शव को छुपाने की नीयत से प्लास्टिक के बोरे में बांधकर अर्द्धनिर्मित मकान में रख दिया गया था.
आरोपी ने मृतक के मामा से बदला लेने के लिए भांजे की हत्या की: इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने आगे बताया कि कुछ साल पहले आरोपियों के द्वारा एक मदरसे में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके उद्भेदन में अब्दुल समद के मामा की अहम भूमिका थी. इसके बाद से ही नाबालिग मृतक के मामा से बदला लेना चाहता था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या में शामिल रस्सी और मृतक का चप्पल बरामद कर लिया है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी आरोपियों की पहचान की गई है.