कोडरमा: प्रशासन ने कोडरमा जिले में खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने डोमचांच थाना क्षेत्र के सिरसिरवा जंगल में 10 एकड़ में कराए जा रहे अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही पांच पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर को जब्त किया है.
इस मामले में कोडरमा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय समेत 22 नामजद लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट वाइल्ड लाइफ की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले को लेकर खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, वन विभाग और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज कराया गया है.
उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि बड़ी कार्रवाई को गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया. इस छापेमारी के संबंध में सूचना उनके अलावा सिर्फ एसपी और वाइल्ड लाइफ के डीएफओ को थी. लगातार दो दिनों तक जंगल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. उन्होंने कहा कि अवैध पत्थर माइनिंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो.
ये भी पढ़ें- नेट और न ही नेटवर्क...कैसे हो देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह में ऑनलाइन पढ़ाई
बताया जाता है कि सिरसिरवा जंगल में खनन माफिया की ओर से 10 एकड़ भूभाग में अवैध रूप से खनन कराया जा रहा था. पिछले साल सितंबर में जब टीम छापेमारी करने पहुंची थी तो खनन माफिया के लोगों ने टीम पर पथराव किया था. इसके बाद टास्क फोर्स बैरंग वापस लौट आई थी.
तीन करोड़ की मशीन जब्त
उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि डोमचांच के दूसरे इलाकों में बगैर लाइसेंस रिन्युअल कराए खनन कार्य करने वालों के खिलाफ 5 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. उपायुक्त ने बताया कि कार्रवाई के तहत माफिया की करीब तीन करोड़ की क्षति हुई है.