कोडरमा: जिले के सतगावां में सैलून संचालक मनोज शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मनोज शर्मा की हत्या उसी के साथ काम करने वाले छोटी राय ने की थी. पत्नी के बारे में अश्लील बातें सुनकर उसे गुस्सा आ गया था, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने एकमात्र आरोपी छोटी राय को बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ranchi News: निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी से होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन
बता दें कि 21 अप्रैल को सैलून से घर लौटते वक्त मनोज शर्मा की हत्या कर दी गई थी और उसका शव सकरी नदी में बालू में गाड़ दिया गया था. 22 अप्रैल को खोजबीन के दौरान परिजनों को सकरी नदी में मनोज शर्मा का गमछा दिखा. जिसके बाद बालू में छिपा हुआ गमछे से लिपटा शव बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी छोटी राय को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल: पुलिस के मुताबिक, मनोज शर्मा से अपनी पत्नी के बारे में अभद्र बातें सुनकर छोटी राय आक्रोशित हो गया था और इसी के आवेश में उसने अपने साथ चल रहे सैलून संचालक मनोज शर्मा की हत्या कर दी थी. 2016 में भी आरोपी छोटी राय दिल्ली में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है.
थाना प्रभारी आनंद कुमार साह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, जिसे टेक्निकल सेल की मदद से बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी छोटी राय मृतक मनोज शर्मा के सैलून में ही काम करता था. हत्या के दिन मनोज शर्मा सैलून बंद कर छोटी राय के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान मनोज शर्मा छोटी राय की पत्नी के बारे में अश्लील बातें करने लगा, जिसके बाद छोटी राय काफी गुस्सा हो गया और उसने मनोज शर्मा की रास्ते मे ही हत्या कर दी और साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से मनोज शर्मा का शव सकरी नदी के बालू में गाड़ दिया.